घर के पास मुफ़्त ट्रैनिंग लें ! घर से कमाएं !!
कोरोना से जूझती पूरी दुनियां आर्थिक संकट से गुजर रही है , हमारे देश को भी शिक्षित और अशिक्षित बेकारी का सामना करना पड़ रहा है! सरकार भरसक प्रयास कर रही है कि हर हाथ को रोज़गार मयस्सर हो, और देश का युवा रोज़गार हासिल कर देश के निर्माण और आर्थिक समृद्धि में अपना योगदान दे ! सर्व विकास की इसी कड़ी में देश का हस्त शिल्प कला मंत्रालय महिलाओं को रोज़गार देने की कई महत्वपूर्ण और कामयाब योजनाओं को घर घर सफलता पूर्वक पहुंचा रहा है! स्वरोज़गार की ये योजना उसी सरकारी प्रयास का एक हिस्सा है!
घर में बैठे शिक्षित/अशिक्षित बालिग लड़की / लडको, विधवा और हाउस वाइफ के लिए ये सुनहरा मौका है कि वो घर के नज़दीक खुल रहे इस हस्त कला ट्रेनिंग सेंटर में दाखिला लें और 4 से 6 माह की मुफ़्त ट्रेनिग लेकर अपने घर से काम शुरु करें ,और घर की माली हालत को मजबूत आर्थिक आधार दें ! आपका तैयार किया गया माल पूरे देश में बेचने के लिए सरकार बाज़ार उपलब्ध कराती है ! दूसरी सूरत ये है कि ट्रेनिंग लेने के बाद आप हमारे साथ सैलरी के आधार पर काम कर सकती/ सकते हैं ! इस सरकारी योजना में हर हाल में आपको रोजगार देने की गारंटी है!
ट्रेनिंग के लिए "सौ" (लड़कियां+लड़के) का पहला बैच सितंबर के आख़िरी हफ़्ते में ट्रेनिंग शुरु करने की योजना है! संगम विहार वालों के लिए बहुत खूबसूरत मौका है ! बैच को सिलाई, कढ़ाई, कटिंग, ब्लॉक पेंटिंग, टाई डाई, ज़री जरदोजी, क्लच, पर्स मेकिंग, बीड ज्वैलरी, डिज़ाइन और मार्केटिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी !( प्रशिक्षण कार्यकाल 4 से 6 माह केवल !) याद रखें, ट्रैनिंग से मार्केटिंग तक आपको पैसा देना नहीं बल्कि कमाना है !
जल्दी करें ! तुरंत नामांकन कराएं!
कुछ भी जानने के लिए सेंटर के अधिकारी से फ़ोन पर अभी संपर्क करें!!
ज़ोबिया ख़ान 9312209276
(नीचे सेंटर का पूरा पता)
No comments:
Post a Comment