आयुक्त महोदया
केन्द्रीय Vidyalay संगठन
18, संस्थागत क्षेत्र- शहीद जीत सिंह मार्ग नई दिल्ली
सन्दर्भ-- मेरी अध्यापिका पत्नी के ट्रांसफर के सम्बंध में आवेदन पत्र!
महोदया ,
पुनर्विचार हेतु मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है कि,,,,,,,
मेरी पत्नी महनाज़ ( आर्ट टीचर) दक्षिणी दिल्ली के वायुसेना बाद केंद्रीय Vidyalay में नियुक्त थी, विगत वर्ष उसका तबादला दिल्ली संभाग से 'कराईकल' (Chennai संभाग) कर दिया गया ! [करईकल Chennai से भी 2500 किलो मीटर दूर है!)
इतने दुर्ग़म स्थान पर पोस्ट संभालने के बाद हमारे दिल्ली स्थित परिवार में तमाम समस्याएं टूट पडी हैं, एक बार सुन लें,,,!
1- मेरी दोनों बेटियाँ दिल्ली में पढ़ रही हैं, और उनके subjects करईकल वाले केंद्रीय Vidyalay में नहीं है!
2- मेरी माँ ( नईमाँ ) की उम्र 82 वर्ष है और बहुधा वो बीमार रहती हैं! वो भी मेरी बेटियाँ की देखभाल नहीं कर सकती !
3- ग्यारह और चौदह वर्षीया मेरी दोनों बेटियो को खाना, Tiffin, स्कूल भेजना,लाना और खुद ड्यूटी पर जाना,,,,दिनों दिन बेहद मुश्किल और चुनौती पूर्ण होता जा रहा है!
4- मैं खुद Rhumatide Arthritis से पीड़ित हूँ और दिल्ली के मशहूर हॉस्पिटल Apollo में दिखाने के बाद मेरा इलाज चल रहा है!
5- फ़िलहाल इस वक़्त मेरी सास [ Mother in law) आकर मेरे परिवार को संभाल रही हैं, मगर कब तक ! उनका अपना परिवार भी है!
मैं बहुत परेशान और तनाव में हूँ ! इस तरह तो हमारा परिवार बिखर जाएगा ! इस उमर में जब कि बच्चों को माँ की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है, उनकी माँ मजबूरन उनसे बहुत दूर है,और मैं उनका बाप कुछ नहीं कर सकता !
मानवीयता के नाते कृपया मेरी पत्नी की Posting "करईकल" से हटा कर दिल्ली संभाग के आस पास - गुरुग्राम ,Faridabad, नोएडा, Ghaziabad [हरियाणा औऱ यूपी] के किसी केंद्रीय Vidyalay में ट्रांसफर कर दिया जाये, ताकि वो कम से कम हर हफ्ते अपने बच्चों और परिवार से मिल सके, और अपने शैक्षिक और पारिवारिक दोनों कर्तव्य का पालन कर सके ! हमारे परिवार के लिए यह बहुत बड़ा उपकार होगा आपका , धन्यवाद !
प्रार्थी
मुहम्मद आसिफ़
H/O. - महनाज़
[ कर्मचारी क्रo संख्या 49211 ]
No comments:
Post a Comment