थाना प्रभारी अधिकारी
ओखला इंडस्ट्रियल एरिया
फेज 2 दिल्ली
सन्दर्भ : नशेड़ी बेटे से परेशान माँ की फ़रियाद!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आदरणीय ऑफिसर,
विनम्र निवेदन है कि मेरा बेटा प्रीत कुमार नशा करता है और अब अकसर घर से पैसा भी चुरा लेता है ! समझाने की सारी कोशिश बेकार गई! हम क्या करें !
अक्सर घर बहुत देर से आता है! डरते हैं कि कहीं गलत संगत मे न पड जाये। नशा छोड़ता ही नहीं।
मैं समझा कर हार गई। एक ही बेटा है, क्या करूँ कुछ समझ में नहीँ आता।
निवेदन है कि यदि कल को प्रीत कुछ गलत साथियो के साथ किसी अपराध मे पकडा जाता है तो हम तो जीते जी मर जायेंगे! हम इसे परिवार से बेदखल कर रहे हैं, जल्द ही हम इस सम्बंध में अखबार में प्रकाशित भी करवाएंगे!
अतः यदि भविष्य में ये कहीं कुछ भी अनैतिक करते हुए पकडा गया तो वो खुद जिम्मेदार है , हमारा उससे कोई सम्बंध नहीं है !
आभार सहित
सुनीता गुप्ता
No comments:
Post a Comment