Thursday, 20 October 2022

"क्रॉफ्ट मेला का उदघाटन संपन्न "

    फलाह द्वारा आयोजित क्रॉफ्ट मेला शुरू
विख्यात भाजपा नेता "जॉली" ने फीता काटा 

    पश्चिमी दिल्ली के द्वारका  सेक्टर 1 स्थित 
डीडीए ग्राउंड में क्रॉफ्ट मेला का उदघाटन भाजपा के विख्यात विधायक श्री विजय जॉली के हाथों संपन्न हुआ ! कल मेला ग्राउंड पहुंच कर भाजपा नेता ने फीता काटा और दीवाली मेला की विधिवत शुरुवात की औपचारिकता पूरी की ! मेला 30 तीस अक्टूबर तक चलेगा। मेले में हस्त शिल्प कला के उत्पाद के अलावा मनोरंजन और खाने पीने के काफी स्टॉल लगाए गए हैं!
   स्मरण रहे कि मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल द्वारा पोषित और समर्थित ये क्रॉफ्ट मेला पूरे देश में लगता है, जिसमें देश की संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी हस्तकला कौशल के नायाब उत्पाद और कारीगर ( आर्टिजन) देखने को मिलते हैं ! पूर्व सरकारों की अपेक्षा वर्तमान मोदी सरकार ने विलुप्त होती हस्त कला और कलाकारों को बचाने और आर्थिक पोषण देने में उल्लेखनीय काम किया, जिसका असर खुल कर सामने नज़र आता है। हस्त करघा मंत्रालय आर्टिजन और उनसे जुड़ी गैर सरकारी संस्थानों ( एनजीओ) को हर तरह का संभव सहयोग दे रही है!
      उदघाटन के मौके पर लोकप्रिय भाजपा नेता श्री विजय जॉली को नजदीक से देखने के लिए दर्शक और दुकानदार दोनो भारी संख्या में एकत्र हो गए थे! श्री जौली ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, ' दीवाली के इस पावन पर्व पर लक्ष्मी मां आप सबकी मनोकामना पूरी करें -!" मेला अथॉरिटी के अनुरोध पर भाजपा नेता ने दस्तकारों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद को स्टॉल पर जाकर देखा और प्रसन्नता व्यक्त की । 
            मेले का आयोजन दिल्ली और देश की जानी मानी एनजीओ " फलाह" हैंडीक्राफ्ट सोसाइट  के द्वारा किया जा रहा है! इस अवसर पर कई समाजसेवी, पत्रकार और इस क्राफ्ट मेला के मुख्य आयोजक मोहम्मद यामीन ख़ान, वरिष्ठ प्रबंधक शशि रंजन दूबे, इवेंट मैनेजर गुलज़ार, यश कुमार और जयप्रकाश  भी  मौजूद रहे !

   मेला तीस अक्टूबर तक चलेगा !

No comments:

Post a Comment