Friday, 15 December 2023

दिल्ली के द्वारका में हस्तशिल्पियों का महाकुंभ

दिल्ली के द्वारका में हस्तशिल्पियों का महाकुंभ 

        देश  की जानी मानी गैर सरकारी संस्था "फलाह" द्वारा आयोजित  Craft मेला अभी चार दिन पहले खत्म हुआ है ! वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से 8 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023 तक चलने वाले इस शिल्प मेले में पूरे देश से हस्तशिल्पियों का आगमन हुआ ! द्वारका के सेक्टर 11 में आयोजित इस विशाल मेले में लगभग 300 हस्तशिल्पियों ने अपने स्टॉल लगाए ! इसमें कई स्टेट और नैशनल अवार्ड पा चुके हस्त शिल्पी भी आए हुए थे !
            10 दिन तक चलने वाले इस मेले में आने वाले हस्त शिल्पी और दर्शकों के मनोरंजन के लिए हर शाम मनोरंजन के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहे ! अंतिम तीन दिन तो गीत संगीत और नृत्य देखने वालों का तांता लगा रहा ! वैसे मनोरंजन के लिहाज से सबसे भव्य आयोजन " फैशन शो" का रहा, जिसमें लगभग देश विदेश की लगभग 80 माडल ने रैम्प पर जलवा बिखेरा!
          मिनिस्ट्री ऑफ textiles के सहयोग से इस तरह के मेले "फलाह" सोसाइटी पूरे देश में मेला आयोजित करती आई है ! एक संक्षिप्त मुलाकात में 'फलाह' के संचालक और जाने माने समाजसेवी  मुहम्मद यामीन खान ने  "राष्ट्रीय  विश्वास"  को बताया - "इस  तरह के मेले में हमारे देश की कला से लोग वाकिफ़ होते हैं ! हस्तशिल्पियों के बनाए माल को एक बड़ा बाजार और मुनाफा मिलता है ! सरकार उन्हें आकर्षक TA और DA भी देती है ! देश की जनता को इन मेलों में सही मायनों में एक "लघु भारत" का दर्शन होता है, और यही हमारे देश की विशेषता और खूबसूरती है "!

No comments:

Post a Comment