गांव में अक्सर शरारती बच्चे को ये सुनना पड़ता था! पहली बार जब मुझे अपनी इस खासियत का पता चला तो घबरा गया ! सोचने लगा, ' पेट में इतनी आग लेकर घूम रहा हूं, तेरा क्या होगा भारती '! ( बाद में आत्म ज्ञान प्राप्त हुआ !) लेकिन शहर आकर पता चला कि आग मूतने का उम्र से कोई लेना देना नही है!. इस कला में कई दीर्घायु वालों ने नार्मल आग मूतने वालों को मीलों पीछे छोड़ रखा है!
गौरवशाली वर्तमान देखता हूं तो आग मूतने के मामले में कुछ महापुरुषों का स्टेमिना देख कर दंग रह जाता हूं। कुछ बुद्धिजीवी प्राणियों ने तो सोशल मीडिया को यूरिनल समझ लिया है - सारी आग यहीं निकालनी है! कुछ विद्वानों ने कोरोना की आड़ में आग मूती तो कुछ ने सीधे दिल की रिफाईनरी को ही मशाल दिखा दी ! कई चैनल्स के डिबेट आग मूतने के अखाड़े बन गए!
शरारती बच्चे सबको अच्छे लगते हैं,पर आग मूतने वाला किसी को अच्छा नहीं लगता, चाहे वो समाज में मूत रहा हो या सियासत में! उनके खिलाफ भी आवाज़ उठनी चाहिए, ' गधे के पूत- यहां मत मूत '!
,,,,, कि मैं कोई झूठ बोल्या !!
बेहतरीन
ReplyDeleteसन्दीप तोमर
ReplyDelete