Wednesday, 19 March 2025

व्यंग्य चिंतन " कृपया शान्ति बनाए रखें "

              [व्यंग्य चिंतन]

      "कृपया शांति बनाये रखें"

           अचानक शहर में दंगा हो गया ! रात भर दंगाई फूंक ताप करते रहे । बङी मेहनत का काम था, पब्लिक को अपने ही पडोसी का घर लूटने और फूंकने के लिए तैयार करना ! वो कठिन काम सफल रहा और शहर का 300 साल पुराना  दंगा न होने का रिकॉर्ड टूट गया ! शहर के  'फसादी लाल' को लक्ष्य और सुकून दोनों की प्राप्ति हुई ! अब दंगे के अगले चरण की बारी थी ! बगैर आराम किए 'फसादीलाल' जी प्रशासन की मदद करने के लिए अमन कमेटी के निर्माण में लग गगये ! अगले दिन  लाउडस्पीकर पर ऐलान होने लगा ,-' कृपया शान्ति बनाए रखें'- !  दंगे के बाद शांति बनाए रखने की कला में  फसादीलाल जी को महारत हासिल थी ! वो रुन्धे हुए गले से ऐलान कर रहे थे,- ' कृपया शांति बनाए रखे' ! हालांकि आध के लिए  ये आसान  काम नहीं है ! मुझे मालूम है कि आपका घर और दूकान यानि सुख और शान्ति र्दोनो लुट चुकी है, किन्तु  कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पङता है-'!
         प्रशासन भी शान्ति बहाल करने मे लगा था ! लेकिन शांति बहाल करने के लिए सबसे बङा प्रयास बङे चैनल शुरु कर चुके थे, - ' स्क्रीन पर  एक एंकर खुजली पीङित कुत्ते की तरह लगभग दौडते हुए बता रहा है, - ' दंगे के मास्टर माइंड की पहचान हो चुकी है, सबसे पहले उसकी तस्वीर आपको हमारे चैनल -'पीटता है भारत'- पर नजर आ रही है ! इसे गौर से देखिए, इसका पहनावा देख कर ही इसके गंभीर अपराध का पता चल जाता है ! खैर, अब प्रशासन से उम्मीद है कि इनका घर बुलडोज़ करने और परिवार को जेल भेजने में  विलंब नही किया जायेगा '-!
      'शान्ति' का विचित्र मानसून आया हुआ है ! पहले शांति को दौड़ाया जाता है'फिर उसको बहाल करने का समुद्र मंथन शुरू होता है ! इस तरह के अमृतकाल में बरामद  हलाहल को ही शांति का अमृत घोषित कर दिया जाता है, -अब,,, तुमको मिर्ची लगे तो मैं क्या करू ! पीडित लोगों के लिए शान्ति के महायज्ञ की व्यवस्था अमन कमेटी द्वारा की जायेगी ! तब तक रोना पीटना बंद कर शान्ति  बनाए रखे ! लुटा और जला हुआ घर देख कर यदि सांसारिक मोह माया के चलते रोने का मन करे तो पवित्र गीता का प्रवचन याद करे, - तेरा था क्या, जिसे खोने का शोक करता है- ! इसलिए,,,आंसू न बहा फरियाद न कर, दिल रोता है तो रोने दे-! शान्ति बनाए रखें- वही आप को मोक्ष दिलाएगी। 
     देर आयद लेकिन दुरस्त आयद, अब शान्ति स्थापित  करने वाले पाइथागोरस का प्रमेय मेरे भी समझ में आने लगा है ! मामले का छायावाद ये है कि - शांति 'स्थापित' करने के लिए  शांति का  'विस्थापित' होना जरूरी है ! अगर जहां  पहले से ही शांति पसरी पङी हो, तो क्या खाक शांति स्थापित होगी ! उल्टे इन्क्रोचमेंट का केस बन जायेगा ! इसलिए,  शांति को जनहित में, पहले उस जगह से खदेङा जाएगा- ! फिर  उसके  बाद वहां बुलडोज़र और पुलिस के सहयोग से शांति को स्थापित किया जाएगा ! शांति स्थापना के नये एपीसोड में कुमार कामरा ख़ामखा परेशान हैं! शांति बनाए रखने में कुर्सियां ही नहीँ  हड्डियाँ भी टूटती हैं ! [ पहले आओ पहले पाओ !] 
       विपक्ष चाहता ही नहीँ कि शान्ति बनी रहे, बल्कि बुलडोज़र तो जी जान से शांति बनाए रखने में लगा है ! इस उपक्रम में पुरानी, जईफ और जर्जर हो चुकी शांति को विस्थापित कर पुन: स्थापित किया जा रहा है ! नागपुर में शान्ति बनाए रखने के लिए बुलडोज़र काम पर लग गये हैं !  नागपुर की 300 साल की बुज़ुर्ग,  'वयोवृद्ध शांति' की प्राण प्रतिष्ठा इसलिए ज़रूरी थी ! अगर आपके आसपास भी कही ऐसी मरणासन्न शान्ति हो, तो आप फौरन संपर्क करें! इस मामले में विपक्ष रोडा जरूर अटकायेगा, मगर शान्ति बनाये रखने की राह में हम हर संकट से लडने को तैयार बैठे हैं! हम जनहित में शांति बनाए रखने के लिए कोई भी कुर्बानी दे सकते हैं! जब तक पूरे देश में शान्ति स्थापित नही  कर लेते, - हट जा ताऊ पाच्छे नै ! 
      हम इसी अभियान में लगे हैं! इसलिए ज्यादा चिल्ल पों मत करें , शान्ति बनाए रखे! ये जो शान्ति है न , बहुतै जरूरी है ! इसे लोग अलग-अलग तरीके से बनाए रखते हैं , हमारा अपना तरीका है ! मेरे वाले तरीके से कायम होने वाली शान्ति में विपक्ष को फाईबर नही नजर आता,हमारे भक्तो को तो सारा प्रोटीन  और  विकास इसी में नजर आता है ! मंहगाई ऐसी है कि कई सर्वसुलभ खाद्य पदार्थ थाली से उड गये, मगर बुलडोज़र वाले विकास को देख कर भक्त गा रहे हैं, - औरो का दुख देखा तो मैं अपना दुख भूल गया-! 
               तो,,,, शान्ति बनाए रखें ! कुछ भी हो जाए,  भूलकर भी कभी पत्थर न चलाएं ! इस जघन्य अपराध मे बगैर सबूत और गवाह के बुलडोज़र चलाने की परंपरा विकसित हो चुकी है ! अत: पहले घर तबाह होगा फिर आर्थिक तौर पर पूरा परिवार ! बेशक 10 साल बाद बाइज्जत बरी हो कर बाहर आ जाएं ! पर उस से मिलेगा क्या, जब चिङिया चुग गयी खेत -!

        इसलिए, हमको 'शान्ति' बनाने दें !वर्ना सद्भाव बनाने के जुर्म मेें हम तुम्हरे पीछे बुलडोज़र लगा देंगे!
                     [ सुलतान 'भारती']

No comments:

Post a Comment