"हरियाला बन्ना आयो रे "
असल में इस हेडिंग के पहले शब्द [ हरियाला ] को लेकर मुझे बचपन से ही भ्रम बना हुआ है! अलबत्ता 'बन्ना' को लेकर कोई कोई दीर्घ या लघु शंका नहीं थी, आज भी नहीं है ! बस ये समझ में आज तक नहीं आया कि दूल्हा हरियाला कब हो जाता है। इस बारे में बीबी की प्रताड़ना के शिकार कई लेखकों के मत अलग अलग हैं! लघु कथा लेखकों में पहली कतार में बैठे मेरे एक मित्र का कहना है,-' शादी तक तो सभी 'बन्ने' हरियाला होते हैं-'
'और,,,, शादी के बाद '?
' फिर उसके बाद चिरागों में रोशनी न रही '!
' तो,,,,, इसका मतलब हमें शादी नहीं करना चाहिए, है न?
'मुझे भी लोगों ने यही समझाया था, पर तब वो लोग मुझे कोरोना के लार्वा लग रहे थे ! '
मैंने लंबी सांस खींची, गोया दिल का कोई पुराना दर्द उभर आया हो ! मेरे मित्र ने मेरा दर्द भांपते हुए सवाल किया, - ' इक तुम ही नहीं तन्हा, इस दर्द की बस्ती में,,,,!'
मैं पीड़ित से पत्रकार हो गया, -' एक अच्छा भला बन्ना शादी के कितने दिनों बाद - 'हरियाला ' नज़र आने लगता है?'
" ये बन्ना की सहनशीलता पर निर्भर करता है! अगर आप एक सफल स्ट्रीटडॉग की तरह पेशेंस वाले हुए तो बन्ना होने का भ्रम कई साल तक बरकरार रहता है! औऱ अगर बीवी से बहस वाली अंताक्षरी में उलझे तो आये दिन तबीयत 'हरी' और आप का 'हरियाला' होना शुरू '!
" बिल्कुल समझ गया, बस एक ठो लघुशंका रह गई, हरियाली बन्ना हमारे यूपी में क्यों नहीं पाए जाते हैं' ?
' तुम्हारे यूपी में हरियाली की कोई कमी नही, इसलिए वहां साठ साल वाले बुजुर्ग को भी पाठा कहा जाता है! यूपी वाला बन्ना, बड़ा 'कटखन्ना' होता है-! राजस्थान में हरियाली की भारी कमी है, इसलिए वहां का बन्ना तक हरियाला होने की कोशिश करता है ! कोशिश करना हमारे हाथ में है, मॉनसून तो दिल्ली सरकार के भी हाथ में नहीं'!
'थोड़ा थोड़ा समझ में आया'!
' ज्यादा हरियाली ठीक नहीं, इस उम्र में कैरेक्टर के अंदर इतनी हरियाली घातक होती है! हरी सब्जी खाया करो, किसी का भेजा नहीं ! खाली जेब होकर भी हरियाला बन्ना होने का ख्वाब देख रहे हो-!'
मैं सिकुड़ कर खाल में आ गया ! अमृत काल में ज़्यादा सवाल घातक हो सकता है!
( Sultan bharti)
No comments:
Post a Comment