श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय
थाना बल्दीराय, जनपद सुल्तानपुर यूपी
विषय,,,,,,बांटवारे में प्राप्त मेरे हिस्से के मकान पर दबंगई से कब्जा करने के खिलाफ आवेदन पत्र !
मान्यवर !
मैं प्रार्थी अब्दुल रहमान s/o मुहम्मद यासीन सिद्दीकी ( late) , गाँव pataila का निवासी हूँ ! मेरे पिताजी चार भाई थे,( मोहम्मद यासीन, मुहम्मद खलील , मोहम्मद जमील (उर्फ सुल्तान भारती) और मुहम्मद मुस्लिम!) इसमें मोहम्मद यासीन और मुहम्मद खलील का देहांत हो चुका है!
2016 में पुश्तैनी घर और खेत का बंटवारा हुआ ! बंटवारा के वक़्त-बड़े चाचा मुहम्मद जमील उर्फ सुल्तान भारती ( पत्रकार दिल्ली)और छोटे चाचा मुहम्मद मुस्लिम दिल्ली से आए ! दिवंगत चाचा मुहम्मद खलील की अंतिम इच्छा थी कि उनकी छोटी बेटी ( जो गाँव के मोनू से ब्याही है!) को भी रहने का ठिकाना मिले !
भाई की इस इच्छा का सम्मान करते हुए चाचा मुहम्मद जमील ने पुश्तैनी घर में अपना हिस्सा भाई की बेटी और दामाद ( आसिया और मोनू) को दे दिया ! दिवंगत चाचा ( मुहम्मद खलील) का हिस्सा उनके बेटों सिकंदर और अकबर को मिला! सबसे छोटे चाचा ( मुहम्मद मुस्लिम) ने भी मकान का अपना हिस्सा दोनों मृतक भाइयों के बेटों को दे दिया! !
बंटवारे के बाद कायदे से मोनू और आसिया को अपने हिस्से में रहना चाहिए, पर वो पूरे घर को इस्तेमाल कर रहे हैं ! उनकी नीयत पूरे पुश्तैनी घर पर कब्जा करने की है! उन्होने अभी मेरे हिस्से के मकान में गाय और भैस बाँधना शुरू कर दिया है! अभी दस दिन पहले मेरे चाचा ( पत्रकार Sultan bharti) दिल्ली से आए थे, उन्होंने मेरे सामने आसिया और मोनू से अपने हिस्से में रहने की ताकीद भी की थी ! ( 24-04-2024) ! तब दोनों ने दो दिन में गाय हटा लेने की बात मानी थी ! चाचा के लौटने के बाद फिर गाय बांधने लगे !
आपसे विनम्र निवेदन है कि उनकी बेईमानी पर लगाम लगाने की कृपा करें! मैं एक सोशल ऐक्टिविस्ट ( समाज सेवी) हूँ ! मुझे न किसी का हिस्सा चाहिए और न कोई जबरदस्ती मेरे हिस्से पर काबिज हो ! इसलिए इस विषय में मुझे संवैधानिक सहायता उपलब्ध कराते हुए उन्हें ( आसिया और मोनू) को अपने हिस्से में घर बनाने और रहने का निर्देश दिया जाए, आपके इस त्वरित सहयोग के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा- धन्यवाद !!
प्रार्थी
अब्दुल रहमान सिद्दीकी
S/o मुहम्मद यासीन सिद्दीकी ( late)
ग्राम,,, पटैला - थाना बल्दीराय
ज़िला ,,, सुल्तानपुर यूपी
फोन 7889609414